गाजीपुर: अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सैदपुर थाना पुलिस और नारकोटिक्स/स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता मिली है। 23 अगस्त 2024 को पुलिस ने अंतर्राज्यीय हेरोइन तस्करी में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी का नाम विशाल यादव (26 वर्ष) पुत्र रामविलास यादव है, जो सैदपुर थाना क्षेत्र के दारुनपुर महुलिया गांव का रहने वाला है।पुलिस ने बताया कि रामकरन सेतु गंगा पुल के पास रात करीब 10 बजे आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 375 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये आंकी गई है।
मामला दर्ज
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 167/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं क्योंकि तस्करी के पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने के प्रयास किए जा रहे हैं।