गाजीपुर। ताड़ीघाट-बारा मार्ग (एनएच 124 सी) को गाजीपुर-हाजीपुर मार्ग (एनएच 31) से जोड़ने का रास्ता साफ हो गया है। इस परियोजना के तहत शेरपुर कला और रेवतीपुर के बीच गंगा नदी पर पुल और सड़क का निर्माण होगा। यह पुल न केवल पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक पहुंचने की दूरी को कम करेगा, बल्कि बिहार, चंदौली और गाजीपुर के दो प्रमुख तहसीलों सेवराई और जमानियां के लोगों के लिए यात्रा को आसान बनाएगा।
यात्रा में होगी 30 किलोमीटर की कटौती
जमानियां और सेवराई तहसील के लोगों को लखनऊ तक की यात्रा करने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक 40 किमी का सफर तय करना पड़ता है। इस पुल और मार्ग के निर्माण से यह दूरी 30 किमी तक कम हो जाएगी। रेवतीपुर से गंगा पुल होते हुए लोग शेरपुर कला पहुंचकर सीधे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जुड़ सकेंगे।
बिहार और चंदौली के लोगों को भी होगा फायदा
चंदौली जिले के जमानियां तहसील से सटे हिस्सों के लोगों को अब लंबी दूरी तय करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं, बिहार के चौसा, सासाराम, महोनिया, भभुआ, कोचस, दुर्गावती जैसे क्षेत्रों के निवासियों को भी इस परियोजना से सुविधा होगी।
सांसद सनातन पांडेय ने दी जानकारी
सपा के बलिया सांसद सनातन पांडेय ने बताया कि शेरपुर कला और रेवतीपुर के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण की डीपीआर स्वीकृत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को इस परियोजना के संबंध में अनुरोध किया गया था। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 16 अक्तूबर को पत्र भेजकर इसकी पुष्टि की और बताया कि डीपीआर तैयार कर ली गई है। अब जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह परियोजना पूरी होने के बाद क्षेत्र के लोगों को जहां बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, वहीं आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी।
शहनवाज अहमद की रिपोर्ट