गाजीपुर। वाराणसी-गाजीपुर हाईवे (एनएच-31) पर सोमवार को बरातियों से भरी बस पलटने से अफरातफरी मच गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में उपचार के बाद उनके परिजन वाराणसी ले गए।
बस बिहार के मुजफ्फरपुर से वाराणसी जा रही थी। बस में करीब 45 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि बस चालक सूरज, निवासी बेतिया, मुजफ्फरपुर, को झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई।
घायलों की सूची:
प्रिंस (18), निवासी खोगी मोहम्मदपुर थाना टाउन, मुजफ्फरपुर।
नीरज (23), निवासी मुजफ्फरपुर।
आषित (43), निवासी मुजफ्फरपुर।
आयुष कुमार (17), निवासी मुजफ्फरपुर।
दीपक कुमार (32), निवासी मुजफ्फरपुर।
सैदपुर पुलिस के मुताबिक, घायलों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को उनके परिजन वाराणसी ले गए। पुलिस ने बस को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया।
शहनवाज अहमद की रिपोर्ट