सैदपुर, गाजीपुर: 16 सितंबर 2024 को हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए सैदपुर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी के सामान और नकदी बरामद की गई।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में रियाज खान (22 वर्ष), मिठाई उर्फ कौशल (22 वर्ष), और शुभम बिंद (19 वर्ष) शामिल हैं। इनसे 2 इनवर्टर, 3 बैटरियां, 1 वाशिंग मशीन, 1 जनरेटर, 2 प्लास्टिक कूलर, 2 लोहे की पुल्लियां, 1 लोहे की साफ्टीन, 2 मोबाइल फोन और 16,250 रुपये नकद बरामद हुए।
पुलिस ने इन सामानों को अलग-अलग मामलों से संबंधित बताया है, जिनमें मामला संख्या 197/2024, 216/2024, 242/2024, 266/2024 और 232/2024 शामिल हैं। इन घटनाओं में चोरी किए गए सामान को पुलिस ने जब्त किया और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
पुलिस ने अपराध की रोकथाम के लिए लगातार चेकिंग और निगरानी जारी रखने का संकल्प लिया है और आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।
शहनवाज अहमद की रिपोर्ट