मुहम्मदाबाद-यूसुफपुर (गाजीपुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के नसीरपुर कला हाटा स्थित माता महाकाली मंदिर में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर मंदिर परिसर में एक दिवसीय पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसे प्रसिद्ध आचार्य रविंद्र कुमार शास्त्री ने विधिपूर्वक संपन्न कराया।
इस पवित्र आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया, जिसमें महिलाओं की विशेष उपस्थिति रही। महायज्ञ के दौरान आचार्य रविंद्र शास्त्री ने समाज में व्याप्त कुरीतियों, जैसे बाल विवाह, नशा उन्मूलन और दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूकता फैलाने के साथ-साथ वैश्विक कल्याण की प्रार्थना की।
वार्षिकोत्सव की शुरुआत समाज सेविका मीरा राय द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। उन्होंने इस अवसर पर समाज के गरीब, असहाय और वृद्धजनों के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करते हुए 201 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इस पुनीत कार्य ने ठंड के मौसम में गरीबों को राहत प्रदान की।

कार्यक्रम में कई प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें विनोद मद्धेशिया, सदानंद गुप्ता, वीरेंद्र शास्त्री, हरि नारायण सिंह यादव, रामाज्ञा, रामविलास प्रजापति, हरिनारायण श्रीवास्तव, निर्मला गुप्ता और वल्लभ दास अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।
मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश उर्फ मुकेश जी ने श्रद्धालुओं और समाजसेवियों का धन्यवाद व्यक्त किया और सभी को उनके सहयोग के लिए सराहा। कार्यक्रम का समापन विशाल भंडारे के साथ हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
प्रदीप कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट