गाजीपुर। वसीम रज़ा को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल का गाजीपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह घोषणा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने की। उन्होंने वसीम रज़ा के व्यापारिक हितों के लिए सक्रियता और समर्पण को देखते हुए यह पद सौंपा।
घनश्याम दास गर्ग ने बताया कि हाल ही में त्योहारी सीजन में बाजारों में खूब रौनक रही और देश में लोग अब स्वदेशी उत्पादों को अधिक महत्व दे रहे हैं, जो आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता को दर्शाता है। इस सीजन में 48 लाख से अधिक शादियों के दौरान करीब 6 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है।
नोएडा के जिलाध्यक्ष राम जनम पांडेय ने वसीम रज़ा को इस नियुक्ति पर बधाई देते हुए व्यापारियों से ईमानदारी और निडरता से व्यापार करने का आह्वान किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संगठन हमेशा व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए खड़ा रहेगा।
इस अवसर पर वसीम रज़ा ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जिले में व्यापारिक हितों और मुद्दों पर समझौता नहीं करेंगे और व्यापारियों के मान-सम्मान की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
गौरतलब हो कि वसीम रज़ा एक वरिष्ठ पत्रकार भी हैं और गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद मिर्दाहा मुहल्ला के निवासी हैं।