मुहम्मदाबाद- गाजीपुर।आज दिनांक 06.12.2024 को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून-व्यवस्था/जुमे की नमाज के दृष्टिगत थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक स्थलों के आसपास निरन्तर भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्तियों/अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी गई एवं लोगों को जागरूक किया जा रहा है । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, उपजिलाधकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस बल के साथ मौजूद थे ।

इसके साथ ही थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत प्रशासन भी चक्रमण करता रहा। इस क्रम में उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद मनोज कुमार पाठक, क्षेत्राधिकार शेखर सिंह सेंगर, कोतवाली प्रभारी शैलेष कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी शाह निंदा शिवपूजन व पुलिस बल उपस्थित रहे।
प्रदीप कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट