गाजीपुर: आवामी पिछड़ा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिलानी राईनी ने किसानों को देश का अन्नदाता बताते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को समझना और हल करना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई किसानों की परेशानियों को लेकर आगे आता है, तो सरकार को उससे बातचीत करनी चाहिए।
खाद सामग्री उचित मूल्य पर न मिलने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार इसमें पूरी तरह फेल हो चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले की सरकारें भी इस मामले में नाकाम रही थीं, और इसी वजह से किसानों ने कांग्रेस सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया था। उन्होंने भाजपा सरकार को पूंजीपतियों की सरकार बताया, जो सिर्फ बड़े उद्योगपतियों के लिए काम करती है।
संभल की घटना पर जिलानी राईनी ने इसे सरकार की नाकामी करार दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं यह साबित करती हैं कि सरकार आम जनता और किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकाम है। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह किसानों, बेरोजगार युवाओं और महंगाई जैसे मुद्दों पर ध्यान दे।
जिलानी राईनी ने कहा कि उनकी पार्टी आवामी पिछड़ा पार्टी किसानों, युवाओं, आदिवासियों और पसमांदा समाज के विकास के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि पार्टी हर वर्ग की लड़ाई में शामिल है और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए संघर्ष करती रहेगी।