बाराचंवर (गाजीपुर)। जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड बाराचंवर के ग्राम पंचायत भरौली आला में कांग्रेस पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमा शंकर सिंह ‘फौजी’ की अध्यक्षता में पार्टी के जिला सचिव उदित नारायण राय उर्फ गुल गुल राय के आवास पर संपन्न हुई।
बैठक के मुख्य वक्ता जिला महासचिव सीताराम राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए गांव-गांव जाकर कांग्रेस की नीतियों को जनता के बीच ले जाना आवश्यक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत बनाने के लिए तन, मन और धन से समर्पित होकर काम करने की अपील की।
अन्य वक्ताओं में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विजय बहादुर, राज कपूर रावत, महेंद्र प्रताप सिंह, परम हंस राय और कालिका सिंह कुशवाहा ने भी अपने विचार रखे और संगठन को मजबूत करने पर बल दिया।
बैठक का सफल संचालन दिवाकर तिवारी ने किया। बैठक के उपरांत सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए सहभोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
समीर खान उर्फ राजा की रिपोर्ट