मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। स्थानीय कस्बे के इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय में रविवार को पल्स पोलियो महाअभियान का शुभारंभ उप जिलाधिकारी (एसडीएम) मनोज कुमार पाठक ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
5 दिन तक चलेगा डोर-टू-डोर अभियान
शुभारंभ के बाद एसडीएम मनोज कुमार पाठक ने कहा कि 8 दिसंबर को बूथ दिवस के रूप में अभियान की शुरुआत की गई है। इसके बाद 9 दिसंबर से अगले 5 दिनों तक डोर-टू-डोर अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान मुहम्मदाबाद क्षेत्र के सभी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी।
बचे हुए बच्चों को 16 दिसंबर के बाद पिलाई जाएगी खुराक
एसडीएम ने बताया कि 16 दिसंबर के बाद उन बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी, जो किसी कारणवश पूर्व निर्धारित दिनों में दवा नहीं पी पाएंगे। इस कार्य में ग्राम प्रधान, कोटेदार और रोजगार सेवक का भी सहयोग लिया जाएगा।
अभिभावकों से की अपील
एसडीएम ने अभिभावकों से अपील की कि 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं, क्योंकि यह उनके स्वास्थ्य और भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पोलियो को जड़ से खत्म करने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता से जुटा हुआ है।