नंदगंज (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के बरहपुर भरवटिया गांव में रविवार को अज्ञात कारणों से किसान कैलाश प्रजापति की झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे झोपड़ी में रखा अनाज, ओढ़ने-बिछाने के कपड़े और घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
परिवार ने भागकर बचाई जान
आग लगने के वक्त कैलाश प्रजापति अपने परिवार के साथ घर में मौजूद थे। अचानक झोपड़ी के छप्पर से आग की लपटें उठती देख परिवार के सभी सदस्य तुरंत बाहर भागे और किसी तरह अपनी जान बचाई। कैलाश ने खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग और तेज हो गई।
ग्रामीणों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद बुझाई आग
आग लगने की सूचना पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और सभी ने मिलकर आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
प्रशासन ने नुकसान का किया आकलन
घटना की जानकारी पाकर हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया और इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी। आग से हुए नुकसान का मुआवजा मिलने की संभावना है।
इस घटना के बाद से पीड़ित किसान कैलाश प्रजापति और उनका परिवार बेहद परेशान है। ग्रामीणों ने प्रशासन से किसान को आर्थिक सहायता देने की मांग की है ताकि वे अपनी जिंदगी दोबारा पटरी पर ला सकें।