गाजीपुर। कोतवाली मुहम्मदाबाद क्षेत्र के यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर में 19 दिसंबर 2024 को नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में आंखों की जांच के साथ-साथ मोतियाबिंद ऑपरेशन की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश उर्फ मुकेश जी ने बताया कि इस शिविर का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इस बार प्रसिद्ध समाजसेविका मीरा राय के सहयोग से इसे आयोजित किया जा रहा है। नेत्र परीक्षण की जिम्मेदारी गाजीपुर के ट्रामा सेंटर की नेत्र सर्जन डॉ. स्नेहा सिंह निभाएंगी। शिविर का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा।
शिविर में जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क नेत्र परीक्षण और उपचार की सुविधा दी जाएगी। पुजारी ने आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस सेवा का लाभ उठाने की अपील की है।

प्रदीप कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट