गाजीपुर- जिला समाज कल्याण विभाग गाजीपुर और भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO), कानपुर के सहयोग से प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों का उद्देश्य दिव्यांगजन और जरूरतमंद लोगों को सहायक उपकरण प्रदान करना है, जिससे उनके जीवन में सहूलियत हो सके। शिविर 16 दिसंबर से 26 दिसंबर 2024 तक जिले के अलग-अलग ब्लॉक मुख्यालयों पर आयोजित होंगे।शिविरों की शुरुआत 16 दिसंबर को सैदपुर से होगी, इसके बाद 17 दिसंबर को जखनियां, 18 दिसंबर को भदौरा, 19 दिसंबर को कासिमाबाद, 20 दिसंबर को सदर, 21 दिसंबर को मुहम्मदाबाद, 22 दिसंबर को करंडा, 24 दिसंबर को वाराणसी और अंत में 26 दिसंबर को रेवतीपुर में शिविर लगाया जाएगा।जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सभी जरूरतमंदों से अपील की है कि वे इन शिविरों में अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ शामिल हों। इन कार्यक्रमों के माध्यम से दिव्यांगजन को उपकरण वितरित कर उनकी सहायता की जाएगी।
