Health & Fitness Education

नि:शुल्क उपकरण वितरण शिविर का हुआ आयोजन,चयनित बच्चों को दिए गए उपकरण

Spread the awareness...

गाजीपुर- जनपद के विकास खंड मोहम्मदाबाद अंतर्गत समग्र शिक्षा अभियान के तहत आज बेसिक पाठशाला के प्रांगण में बेसिक शिक्षा विभाग के समेकित शिक्षा के अंतर्गत 6 से 14 वर्ष के परिषदीय विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 1 से 8 तक विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, बैसाखी, ब्रेल किट और हो रोलेटर का निशुल्क उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

इस क्रम में आयोजक बेसिक शिक्षा विभाग गाजीपुर अनुपम गुप्ता, जिला सामान्य समेकित शिक्षा , भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहयोग एवं वित्त तथा लेखा अधिकारी अभिषेक यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव थे।

मंच का संचालन राम प्रकाश ने किया ।मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी यशवंत राव थे । एस डी आई दीनानाथ साहनी ,एडियो आईएसबी संजय सिंह भी उपस्थित थे। इस संबंध में प्ररिक्षण का कार्यक्रम विगत 4 अक्टूबर 24 को किया गया था ।इस प्ररिक्षण में कुल 137 दिव्यांग बच्चों का चयन किया गया था ।आज दिनांक 16 दिसंबर 24 को चयन किए गए सभी बच्चों में उपकरण का वितरण हुआ। अंत में मुख्य अतिथि ने सभी का आभार व्यक्त किया।

प्रदीप कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!