Ghazipur news- गाजीपुर, 16 दिसंबर 2024: पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जमानिया थाना क्षेत्र के करमहरी चट्टी के पास से एक व्यक्ति को 1250 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान इरशाद उर्फ गुड्डु (38 वर्ष), पुत्र जुमराती, निवासी ताजपुर कुर्रा, थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने इरशाद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
अपराधिक इतिहास:
इरशाद उर्फ गुड्डु का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके खिलाफ पहले भी धारा 307, गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
उप-निरीक्षक अजय कुमार, जमानिया थाना प्रभारी
हमराही पुलिस बल
पुलिस का कहना है कि अपराध और नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।