गाजीपुर, 16 दिसंबर 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर, 2024 (रविवार) को दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें परीक्षा की शुचिता बनाए रखने और नकल रोकने के लिए जरूरी कदमों पर चर्चा की गई। परीक्षा जिले के 19 केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें कुल 8352 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
परीक्षा के लिए 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 19 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा, 3 रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट, 3 रिजर्व स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 3 सहायक केंद्र व्यवस्थापक भी नियुक्त किए गए हैं। हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे, शुद्ध पेयजल, बिजली, फर्नीचर और स्वच्छता की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे परीक्षा से पहले केंद्रों का दौरा कर सभी तैयारियों की जांच करें। परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कैलकुलेटर और खाने-पीने की चीजें ले जाने की सख्त मनाही रहेगी।
किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर संबंधित केंद्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे। परीक्षा के दौरान किसी भी आपात स्थिति में जिलाधिकारी (मोबाइल नंबर: 9454417577) या नोडल अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व (मोबाइल नंबर: 9454417648) को तत्काल सूचना देने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।