गाजीपुर। आज, 17 दिसंबर 2024 को अखिल भारतीय गोंड महासभा की तहसील इकाई मोहम्मदाबाद द्वारा तहसील अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद गोड़ के नेतृत्व में तीन प्रमुख मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह धरना तहसील परिसर में हुआ, जिसमें गोंड महासभा के कार्यकर्ताओं और हजारों नागरिकों ने भाग लिया।

धरने के दौरान मुख्य रूप से तीन मुद्दों पर जोर दिया गया। पहले, गोंड महासभा ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश और गाजीपुर के जिला अधिकारी द्वारा जारी आदेश का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने की मांग की। साथ ही, अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वविवेक से कार्य करने से रोकने और उन्हें अधिकार क्षेत्र में कार्य करने के लिए बाध्य किए जाने की बात की गई।

इसके अतिरिक्त, गोंड महासभा ने आरोप लगाया कि अधिकारी और कर्मचारी शासनादेश के अनुसार जाति प्रमाण पत्र की जांच नहीं कर रहे हैं या इन्हें जारी करने में ढिलाई बरत रहे हैं। महासभा ने मांग की कि यदि अधिकारी और कर्मचारी स्वविवेक से कार्य करते हैं, तो उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली, उत्तर प्रदेश लोक सेवा (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण) अधिनियम 1994 की धारा 5 और अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रदीप कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट