मोहम्दबाद, गाजीपुर, 19 दिसंबर: यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में आज निःशुल्क नेत्र परीक्षण और मोतियाबिंद जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में 100 से अधिक मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 35 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई। इन सभी मरीजों को निशुल्क दवाइयां और आई ड्रॉप्स प्रदान किए गए। जिन मरीजों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई है, उनका ऑपरेशन गाजीपुर के ट्रॉमा सेंटर में निशुल्क किया जाएगा।
इस शिविर का शुभारंभ क्षेत्र की प्रमुख समाज सेविका श्रीमती मीरा राय के करकमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. आशीष राय, नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. अन्वेष कुमार और फार्मासिस्ट श्री जितेंद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनके साथ, विनोद मद्धेशिया, बलराम जायसवाल, रामजी जायसवाल और उपेंद्र प्रजापति ने भी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
शिविर के समापन पर महाकाली मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश उर्फ मुकेश जी ने उपस्थित सभी अतिथियों, डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। इस प्रकार के निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर क्षेत्र के लोगों के लिए जीवन बदलने वाला साबित हो सकता है। ग्रामीण जनता ने स्वास्थ्य विभाग और समाजसेवियों के इस प्रयास की सराहना की और आगे भी इस प्रकार के और शिविर आयोजित करने की मांग की। लोगों का मानना है कि इस पहल से नेत्र संबंधी समस्याओं का समय पर निदान हो सकेगा और गरीब वर्ग को महंगे इलाज के खर्च से राहत मिलेगी।