Lifestyle

जय अंजलि फाउंडेशन ने महिलाओं और बच्चों के बीच बांटे उपहार , सशक्तिकरण की अनोखी पहल

Spread the awareness...

मुहम्मदाबाद- गाजीपुर : जय अंजलि फाउंडेशन की ओर से गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद थानाक्षेत्र के युसुफपुर गुलेबाग में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम लालजी यादव के आवास पर हुआ, जिसमें महिलाओं और बच्चों को कई उपयोगी सामान वितरित किए गए।

कार्यक्रम में महिलाओं को सिलाई मशीन, छात्रों को साइकिल, आईपैड और अन्य उपहार दिए गए। इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और बच्चों को पढ़ाई में मदद करना था।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक रामधारी यादव ने की। मिसेज इंडिया मधु यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं और उन्होंने महिलाओं और बच्चों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। जय अंजलि फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. संतोष यादव ने कहा कि इस प्रकार के प्रयासों से समाज में बदलाव लाया जा सकता है।

कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे, जिनमें लालजी यादव, मनोज यादव, रामानंद गुप्ता, टुनटुन गुप्ता, नंदलाल यादव, डॉ. संतोष गुप्ता, पूर्व प्रधान अंबिका यादव, शिव शंकर यादव, संतोष यादव, निकहत परवीन और आंचल मौर्य शामिल थे।

कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों के चेहरे पर खुशी और आत्मविश्वास देखने को मिला। महिलाओं ने कहा कि सिलाई मशीन मिलने से वे अब अपना रोजगार शुरू कर सकेंगी, जबकि बच्चों ने आईपैड और साइकिल मिलने पर खुशी जाहिर की। क्षेत्रवासियों ने जय अंजलि फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की और इस तरह के सामाजिक कार्यों को आगे भी जारी रखने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!