गाजीपुर 18 दिसम्बर, 2024 (सू0वि0) – जिला जज धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा, सी जी एम, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार ने जिला कारागार गाजीपुर एवं राजकीय सम्प्रेक्ष गृह गोराबाजार का आज स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला जज ने जिला कारागार में कारागार चिकित्सालय, महिला एवं पुरुष बैरक, रसोईघर का निरीक्षण किया और कारागार में लगाए गए सीसीटीवी की संचालन व्यवस्था की जांच की। उन्होंने कारागार चिकित्सालय में भर्ती कैदियों से उनकी बीमारियों के बारे में पूछा और उनके खान-पान एवं साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद हवालात कार्यालय के स्टॉक रजिस्टर की जांच की गई और सभी बैरकों का निरीक्षण किया गया। बैरकों में बंदियों के कार्ड पर अगली पेशी की तिथि को चेक किया गया। रसोईघर का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जेल में किसी भी हालत में मोबाइल या अन्य उपकरणों का प्रवेश न हो, इसके लिए चेकिंग अभियान चलाया जाए। इसके अलावा महिला बंदीगृह में दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली गई।

इसके पश्चात, जिला जज के साथ जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने राजकीय सम्प्रेक्ष गृह गोराबाजार का भी निरीक्षण किया। विभिन्न कक्षों का निरीक्षण करते हुए समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सहयोगी पत्रकार- शहनवाज अहमद