Other

मुहम्मदाबाद सेन्ट्रल बार एसोसिएशन: निर्विरोध जीत का परचम, नई टीम ने संभाली कमान

Spread the awareness...

मुहम्मदाबाद गाजीपुर : सेंट्रल बार एसोसिएशन मुहम्मदाबाद के 2025 के लिए नए पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन बुधवार को आम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी सत्येंद्र नाथ राय और सह चुनाव अधिकारी मृत्युंजय राय ने संयुक्त रूप से पदाधिकारियों की घोषणा की।

अध्यक्ष पद पर विमल कुमार राय, महासचिव पद पर संतोष गुप्ता और सचिव पद पर सीताराम राजभर का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में मुन्ना सिंह यादव, अवध बिहारी यादव और गोविंद नारायण सिन्हा को चुना गया, जबकि कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रभाष पांडेय का निर्वाचन हुआ। सह सचिव मनीष कुमार राय और कोषाध्यक्ष पद पर रिपुसुदन राय के नाम की घोषणा की गई।

निवर्तमान अध्यक्ष आलोक कुमार राय ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि अध्यक्ष और सचिव का निर्विरोध निर्वाचन उनकी लोकप्रियता का प्रमाण है। उन्होंने विश्वास जताया कि नए पदाधिकारी अधिवक्ता संघ को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का काम करेंगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं चंद्रप्रकाश राय, शिवकुमार राय, अनिल कुमार राय, सोनू सचिदानंद राय, शेषनाथ तिवारी, उमाशंकर सिंह, अरुण श्रीवास्तव, मुनिंद्र प्रताप सिंह और प्रेमशंकर राय ने नवनिर्वाचित टीम को शुभकामनाएँ दीं।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष विमल कुमार राय ने कहा कि अधिवक्ता समाज की समस्याओं के समाधान के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे और प्राथमिकता के आधार पर सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। सचिव सीताराम राजभर ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ता समाज और वादकारियों के बीच कानून के दायरे में रहकर सामंजस्य स्थापित किया जाएगा ताकि न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।

इस मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं, वादकारियों और पत्रकारों की उपस्थिति रही। आनंद प्रधान और हर्ष कुमार राय ने मिष्ठान वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवदान तिवारी ने की और संचालन आलोक कुमार राय ने किया। संयोजक दयाशंकर दूबे ने सभी उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और अधिवक्ता समाज को शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!