रेयाज अहमद की रिपोर्ट
दिलदारनगर गाजीपुर – गाजीपुर जिले के बारा गांव के रहने वाले जेहान खां ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित एसीएल इंडिया क्रिकेट कॉरपोरेट लीग में जगह बना ली है। जेहान का चयन नेशनल प्रीमियर लीग में उनके शानदार खेल के आधार पर किया गया है, जिसका आयोजन 21 अगस्त को लखनऊ के अन्नपूर्णा क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड में हुआ था। ट्रायल के दौरान जेहान ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और अब वह एक बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार हैं।
खेती से क्रिकेट तक का सफर
जेहान खां का सफर बेहद प्रेरणादायक है। बारा गांव के टेकुरिया मोहल्ले में रहने वाले जेहान एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता अकबर खां किसान हैं और माता गृहिणी हैं। बचपन से ही जेहान खेती में अपने पिता का हाथ बंटाते थे, लेकिन क्रिकेट के प्रति उनका जुनून कभी कम नहीं हुआ। खेती के कामों के बीच से समय निकालकर वह नियमित रूप से क्रिकेट का अभ्यास करते थे।
जेहान की मेहनत और लगन का फल अब उन्हें मिल रहा है। उनके चयन से पूरे गांव में खुशी की लहर है। गांव के प्रधान आजाद खां, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अफजाल आलम, केडी सिंह स्टेडियम लखनऊ के क्रिकेट कोच आसिफ खां, बदरुद्दीन मेमोरियल फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक शहाब खां, और सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक वसीम रजा ने जेहान को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।