मुहम्मदाबाद (गाजीपुर): यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में 22 दिसंबर को नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 50 मरीजों का परीक्षण किया गया, जिनमें 20 मरीज मोतियाबिंद से ग्रस्त पाए गए।
इन मरीजों का ऑपरेशन 28 दिसंबर को मां दुलेश्वरी नेत्र चिकित्सालय में निशुल्क किया जाएगा। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. ए.के. राय ने बताया कि सभी ऑपरेशन पूरी तरह निशुल्क किए जाएंगे। यह आयोजन मरीजों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा।
शिविर में समाजसेविका श्रीमती मीरा राय, शिव शिवानंद तिवारी, उपेंद्र प्रजापति, सत्यम प्रजापति, सुशांत राय, और गोरखनाथ सिंह यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

शहनवाज अहमद की रिपोर्ट