मोहम्मदाबाद (गाजीपुर): यूसुफपुर स्थित डॉ. एम. ए. अंसारी इंटर कॉलेज में आज इतिहास रचते हुए पहली बार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (पीसीएस) की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई, जिसमें कुल 480 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 218 उपस्थित रहे, जबकि 262 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए थे। मौके पर एसडीएम मनोज कुमार पाठक, कोतवाली प्रभारी शैलेश कुमार मिश्रा, और प्रशासनिक टीम सतर्कता के साथ मौजूद रही। अधिकारियों ने केंद्र पर सुरक्षा के उच्च मानकों को सुनिश्चित करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराई।
यह पहली बार है जब डॉ. एम. ए. अंसारी इंटर कॉलेज में पीसीएस की परीक्षा आयोजित की गई। यह न केवल कॉलेज बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। प्रशासन ने पहली बार इस परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर टीम व कर्मचारियों की प्रशंसा की।
शहनवाज अहमद की रिपोर्ट