मोहम्मदाबाद गाजीपुर-: जनपद के मोहम्मदाबाद नगर स्थित मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी में एनसीसी की दूसरी ट्रेनिंग का शुभारंभ हुआ। यह ट्रेनिंग तीन दिनों तक चलेगी। इससे पहले, मई में विद्यालय में पहली ट्रेनिंग दी गई थी।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रिंसिपल रुचिन अग्रवाल ने माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। ट्रेनिंग का नेतृत्व एनसीसी ट्रेनर मनोज तिवारी ने किया। उन्होंने बताया कि इस तरह की ट्रेनिंग बच्चों में शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ देशभक्ति की भावना जगाने में सहायक होती है। यह बच्चों को किसी भी कठिन परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार करती है।
इस अवसर पर विद्यालय के खेल प्रशिक्षक सत्यम दुबे सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे। ट्रेनिंग का उद्देश्य बच्चों को अनुशासन, साहस और देशसेवा के प्रति जागरूक करना है।
जय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट