गाजीपुर। भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, पीजी कॉलेज गाजीपुर में किसान सम्मान दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, और जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया।
किसानों के लिए योजनाओं पर चर्चा
जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने चौधरी चरण सिंह जी को किसानों का मसीहा बताते हुए कहा कि सरकार उनकी फसलों का उचित मूल्य देकर किसानों का लाभ बढ़ा रही है। नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना और किसान मानधन योजना जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए किसानों से उनका लाभ उठाने का आग्रह किया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि किसानों के विकास से ही देश का विकास संभव है। उन्होंने मिलेट्स (ज्वार, बाजरा, रागी आदि) की खेती को बढ़ावा देने की अपील की।
वैज्ञानिकों की सलाह और सम्मान
कार्यक्रम में किसानों को वैज्ञानिक खेती की तकनीक और मृदा तथा मौसम संबंधी जानकारी दी गई। कृषि और पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा 36 किसानों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

स्टॉल और प्रदर्शनी का आयोजन
किसान दिवस पर विभिन्न विभागों और खाद-बीज प्रतिष्ठानों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिसका अवलोकन अतिथियों और जिलाधिकारी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, कृषि विभाग के अधिकारी और कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन जिला कृषि अधिकारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर किया।
वरिष्ठ पत्रकार- प्रदीप कुमार पांडेय की रिपोर्ट