गाजीपुर: दिनांक 24 दिसंबर 2024 को गाजीपुर जनपद में स्वाट/सर्विलांस टीम और गहमर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक वांछित अपराधी सन्नी दयाल पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। सन्नी दयाल लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में इंडियन ओवरसीज बैंक डकैती का मुख्य आरोपी था और उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था।घटना के दौरान बारा चौकी पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। बाइक सवार पुलिस पर वाहन चढ़ाने की कोशिश करते हुए बिहार बॉर्डर की ओर भागने लगे। सूचना पाकर स्वाट और सर्विलांस टीम ने गहमर थाना प्रभारी के साथ घेराबंदी की। बदमाशों ने कुतुबपुर के पुराने खंडहर ढाबे की ओर भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सन्नी दयाल घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।मुठभेड़ स्थल से एक 32 बोर की पिस्टल, छह खोखे और दो जिंदा कारतूस, ₹35,500 नकद, चोरी का सफेद धातु और एक बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल बरामद की गई।सन्नी दयाल पर लखनऊ के चिनहट थाने में बैंक डकैती, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ में शामिल स्वाट टीम के प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी शिवाकांत मिश्रा, और गहमर थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ सराहनीय कार्रवाई की। पुलिस की इस सफलता ने अपराधियों के मन में खौफ पैदा कर दिया है।

प्रदीप कुमार पाण्डेय/ जय कुमार पाण्डेय