गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद क्षेत्र में स्थित यूसुफपुर के महाकाली मंदिर में 27 दिसंबर को माता महाकाली का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। इस अवसर पर हवन-पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोकगीत कलाकारों द्वारा भजन-कीर्तन प्रस्तुत किए जाएंगे, जिससे माहौल भक्तिमय बनेगा। हवन-पूजन का कार्य छांगुर प्रसाद तिवारी की देखरेख में संपन्न होगा।
महाकाली मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश स्वरूप मुकेश जी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य भक्तों को माता महाकाली की विशेष कृपा का अनुभव कराना है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
शहनवाज अहमद की रिपोर्ट