बालापुर गांव में बुलडोजर से हटाया गया अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों को दी गई चेतावनी
मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। तहसील प्रशासन ने बालापुर गांव में बंजर भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर हटा दिया। यह कार्रवाई मंगलवार को पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।
राजस्व निरीक्षक चितरंजन चौहान ने बताया कि मौजा बालापुर के आराजी नंबर 312, रकबा 0.433 हेक्टेयर, को सरकारी अभिलेख में बंजर भूमि के रूप में दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर गांव के अजय कुमार पांडेय द्वारा की गई शिकायत के बाद इस भूमि का सीमांकन कर अवैध कब्जेदारों को नोटिस जारी किया गया था।
अवैध अतिक्रमण में अमरनाथ पांडेय की बाउंड्री वॉल, अजय कुमार पांडेय के करकट, और गोपाल यादव का पक्का शौचालय शामिल थे। तहसील प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम जैसे ही गांव पहुंची, अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।
नायब तहसीलदार विपिन कुमार चौरसिया ने बताया कि बंजर भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया है। साथ ही, अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह की हरकत दोहराई गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर राजस्व निरीक्षक चितरंजन चौहान, क्षेत्रीय लेखपाल विनोद यादव और पुलिस की टीम मौजूद रही। बुलडोजर की कार्रवाई के बाद पूरे गांव में हलचल मच गई।
जय कुमार पाण्डेय/ शहनवाज अहमद