ग़ाज़ीपुर। मंगलवार, 24 दिसंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती सप्ताह के तहत आयोजित जिला स्तरीय भाषण एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता में शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय,यूसुफपुर मुहम्मदाबाद, गाज़ीपुर के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय स्तर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में बी.एससी. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा अमृता राय ने प्रथम तथा
बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा नुसरत सिद्दीकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया , वहीं काव्य पाठ प्रतियोगिता में एम.ए. तृतीय सेमेस्टर के छात्र शशिकांत यादव एवं बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा रिंकी शुक्ला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय द्वारा चयनित उक्त छात्र -छात्राओं ने जिला स्तरीय भाषण एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।इस प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाज़ीपुर में हुआ। उक्त जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय यूसुफ़पुर, मुहम्मदाबाद, ग़ाज़ीपुर की छात्रा अमृता राय ने भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर पूरे जिले में महाविद्यालय का परचम लहराया। उक्त प्रतियोगिता के आयोजन स्थल पर महाविद्यालय के हिंदी विभाग प्रभारी डॉ० उदय भान यादव, समाजशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ० आदित्य कुमार व मुख्य समारोहक डॉ० माधवम सिंह छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित रहकर उनका उत्साहवर्धन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार ने छात्र -छात्राओं की प्रभावशाली प्रतिभागिता पर हर्ष व्यक्त करते हुए जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में कालेज की छात्रा अमृता राय के तृतीय स्थान प्राप्त करने को बड़ी उपलब्धि बताया। प्राचार्य ने महाविद्यालय आगमन पर छात्र- छात्राओं व साथ लौटे प्राध्यापकों का पूरे उत्साह से स्वागत किया। छात्र -छात्राओं को ऐसी प्रतियोगिता में निरन्तर प्रतिभागिता के लिए प्रोत्साहित करते हुए प्राचार्य डॉ अरुण कुमार ने हर संभव सहयोग उपलब्ध कराने की बात कही। छात्र- छात्राओं के बहुत अच्छे प्रदर्शन पर पूरे महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया।
