गाजीपुर, मोहम्मदाबाद।
मंगलवार को दोपहर करीब 1 बजे राजकीय महिला चिकित्सालय मोहम्मदाबाद में डॉक्टर की गैरमौजूदगी को लेकर मरीजों और उनके परिजनों ने हंगामा कर दिया। बताया गया कि अस्पताल में तैनात डॉक्टर सपना यादव, जिनकी ड्यूटी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित है, नियमित रूप से केवल आधे घंटे के लिए आती हैं और अपनी उपस्थिति दर्ज कर चली जाती हैं। मरीजों का कहना है कि इस वजह से उन्हें अक्सर प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है, जिससे आर्थिक और मानसिक समस्याएं बढ़ती जा रही हैं।
डॉक्टर की अनुपस्थिति में अस्पताल का कार्य संविदा पर तैनात स्टाफ नर्सों के द्वारा चलाया जा रहा है। मरीजों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर की गैरहाजिरी के कारण जच्चा-बच्चा की मृत्यु तक के मामले सामने आ चुके हैं, और कई बार अस्पताल में मारपीट जैसी घटनाएं भी हुई हैं।

घटना के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के नगर महामंत्री शुभम गुप्ता “मोनल” अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस मुद्दे पर CHC मोहम्मदाबाद के अधीक्षक डॉ. आशीष राय से फोन पर बातचीत की, लेकिन शुभम गुप्ता के अनुसार अधीक्षक से संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने CMO गाजीपुर से संपर्क किया। CMO ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद शुभम गुप्ता अपने साथियों के साथ वहां से रवाना हो गए।
यह मामला पूरे दिन नगर में चर्चा का विषय बना रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि डॉक्टरों की गैरहाजिरी के कारण आम जनता को प्रतिदिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में प्रशासन से जल्द ही इस समस्या के समाधान की मांग की जा रही है।