गाजीपुर, मोहम्मदाबाद। थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। हालांकि, इसे लेकर उपभोक्ताओं में संशय की स्थिति बनी हुई है।
इस संदर्भ में टीम के सुपरवाइजर मोहम्मद यासीन ने जानकारी दी कि जो उपभोक्ता फिलहाल स्मार्ट मीटर लगाने से बच रहे हैं, उन्हें बाद में इसे अपने खर्चे पर लगवाना होगा, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।
स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीम में टेक्नीशियन आशीष, मनीष, प्रमोद और संदीप शामिल हैं, जो दिन-रात इस काम को अंजाम दे रहे हैं।

स्मार्ट मीटर के संबंध में स्थानीय लोगों ने अपनी चिंताएं भी जाहिर की हैं, लेकिन विभाग का कहना है कि यह सुविधा उपभोक्ताओं के लाभ और सटीक बिलिंग सुनिश्चित करने के लिए है।
प्रदीप कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट