मोहम्मदाबाद, गाजीपुर। इनायतपट्टी मुहल्ले में एक घर पर चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। निकट बस स्टैंड निवासी फैज अहमद (पुत्र स्वर्गीय कलीमुद्दीन) के घर 24 दिसंबर की रात चोरों ने कपड़े, आभूषण और तिजोरी में रखे लगभग 3 लाख नकद पर हाथ साफ कर दिया।
घटना के समय घर के सभी सदस्य मऊ में एक वैवाहिक कार्यक्रम में गए हुए थे। अलसुबह लौटने पर परिवार ने पाया कि चोर दीवार फांदकर घर में घुसे, दरवाजे को तोड़कर अंदर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरा तोड़कर उसे भी उठा ले गए। चोरी का कुछ फुटेज सीसीटीवी में कैद हुआ, लेकिन कैमरा तोड़े जाने के बाद से कोई और जानकारी नहीं मिल सकी।

112 नंबर पर दी गई सूचना
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने 112 नंबर पर कॉल कर मदद मांगी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय चौकी के सिपाहियों ने मामले की जांच शुरू की। फैज अहमद ने कोतवाली मोहम्मदाबाद में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
इलाके में दहशत
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस चोरी की घटना से वे बेहद चिंतित हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा।
आखिर कब मिलेगी सुरक्षा?
इस वारदात ने स्थानीय प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या मोहम्मदाबाद के लोग सुरक्षित हैं, या फिर चोरों का आतंक ऐसे ही जारी रहेगा? प्रशासन को इस मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई करनी होगी।