मोहम्मदाबाद (गाजीपुर): स्वतंत्रता संग्राम के महानायक और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मुख्तार अहमद अंसारी की 144वीं जयंती को भव्य समारोह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. एमए अंसारी इंटर कॉलेज, यूसुफपुर में वार्षिकोत्सव का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि बलिया लोकसभा सांसद माननीय सनातन पांडे ने डॉ. अंसारी के योगदान को याद करते हुए कहा, “डॉ. मुख्तार अहमद अंसारी का देश के स्वतंत्रता संग्राम और चिकित्सा क्षेत्र में अतुलनीय योगदान है। उनका जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”
कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए, जिनमें घोसी लोकसभा सांसद माननीय राजीव राय, जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह, सदर विधायक जय किशन साहू, मोहम्मदाबाद विधायक मन्नू अंसारी, गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी और नगर पालिका अध्यक्ष रईस अंसारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
समारोह के दौरान सपा के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव और पूर्व अध्यक्ष रियाज अहमद अंसारी ने भी डॉ. अंसारी के आदर्शों और योगदान पर प्रकाश डाला।
छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में उत्साह का संचार किया। गीत, नृत्य और नाटकों के माध्यम से छात्रों ने देशभक्ति और डॉ. अंसारी के जीवन मूल्यों को खूबसूरती से प्रदर्शित किया।
शहनवाज अहमद की रिपोर्ट