मोहम्मदाबाद, गाजीपुर। मोहम्मदाबाद के यूसुफपुर नगर में शुक्रवार को विद्युत विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। नवापुरा और यूसुफपुर गंज मोहल्ले में बकायादारों और बिजली चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान 11 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, जबकि 20 बकायादारों के कनेक्शन काट दिए गए।
अत्यधिक बकाया होने के कारण 12 लोगों के मीटर भी उखाड़े गए। चेकिंग के दौरान 60 से अधिक कनेक्शन की जांच की गई। अभियान के दौरान मोहल्ले में हड़कंप मच गया, और चोरी से बिजली इस्तेमाल करने वाले लोग घबराए नजर आए।
विद्युत उपखंड अधिकारी अमित कुमार राय और जे.ई. विनोद यादव ने बताया कि बिजली बिल जमा करने और छूट के संबंध में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बकायादारों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस अभियान में विद्युत विभाग के कर्मचारी, जैसे नन्हे खान, आफताब, दानिश (मीटर रीडर), सुरेश (लाइनमैन) और सरफराज ने सक्रिय रूप से भाग लिया। पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा, जिससे चेकिंग का कार्य सुचारू रूप से पूरा हुआ।
शहनवाज अहमद की रिपोर्ट