मुहम्मदाबाद, गाजीपुर। तिवारीपुर मोड़ स्थित दुर्गा माता मंदिर पर हर साल की तरह इस बार भी भव्य धार्मिक आयोजन हुआ। क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर इन पावन कार्यक्रमों का लाभ उठाया।
कार्यक्रम की शुरुआत 31 दिसंबर 2024, मंगलवार को अखण्ड श्री रामचरित मानस पाठ और कलश स्थापना से हुई। 1 जनवरी 2025, बुधवार को देवी महास्नान और महाभिषेक के साथ दिन की शुरुआत हुई। इसके बाद कन्या पूजन और महा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु भक्ति भाव से शामिल हुए।

कार्यक्रम का समापन हवन और पूर्णाहुति के साथ हुआ। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
इस पूरे आयोजन में जितेन्द्र सिंह और समस्त सिंह परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां कीं। श्रद्धालुओं ने इसे एक आध्यात्मिक अनुभव बताया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को धर्म और संस्कृति से जोड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं।