Health & Fitness

मुहम्मदाबाद : युनूस मेमोरियल हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर का भव्य शुभारंभ

Spread the awareness...

मुहम्मदाबाद- गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में क्रांति का आगाज करते हुए युनूस मेमोरियल हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ। यह हॉस्पिटल निकट शहीद डिग्री कॉलेज, चकरशीद जफरपुरा में स्थित है और आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित है।

उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने फीता काटकर हॉस्पिटल का शुभारंभ किया और इसे क्षेत्र के विकास के लिए ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि “यह हॉस्पिटल स्थानीय निवासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा और आपातकालीन चिकित्सा का केंद्र बनेगा।”

युनूस मेमोरियल हॉस्पिटल में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम और प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध हैं। डॉ. नूजहत खान (एमबीबीएस) और डॉ. फैसल खान (एमबीबीएस) अपनी सेवाएं देंगे। ट्रामा सेंटर की सुविधा से सड़क दुर्घटनाओं और अन्य आपातकालीन स्थितियों में तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही, गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए विशेष रियायती सेवाएं भी उपलब्ध होंगी।

उद्घाटन के दौरान स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। क्षेत्रवासियों ने इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। एक निवासी ने कहा, “अब हमें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी या लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा। यह हॉस्पिटल हमारे क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा।”

राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने अपने संबोधन में प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि “सरकार हर नागरिक को सुलभ और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है। युनूस मेमोरियल हॉस्पिटल इस दिशा में एक आदर्श पहल है।”

यह हॉस्पिटल मुहम्मदाबाद और आसपास के इलाकों के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का भरोसेमंद केंद्र बनेगा और क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!