मरदह, गाजीपुर मरदह थाना क्षेत्र के बोगना गांव में मंगलवार सुबह एक नलकूप के पास 60 वर्षीय किसान जयकरन राम का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई। किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।
जानकारी के अनुसार, जयकरन राम सोमवार रात भोजन के बाद गेहूं की सिंचाई के लिए नलकूप पर सोने गए थे। सुबह एक ग्रामीण उन्हें जगाने झोपड़ी में पहुंचा तो खून से सने शव को देखकर दंग रह गया। उसने तत्काल परिवार और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना है कि जयकरन राम का किसी से कोई विवाद नहीं था। इस जघन्य हत्या से परिवार में कोहराम मच गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि जयकरन राम मिलनसार और मेहनती किसान थे। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि घटना की गहराई से जांच की जाएगी और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।