गाजीपुर (जमानियां)। स्टेशन बाईपास रेलवे फाटक के पास सोमवार की रात लगभग 11 बजे अज्ञात लोगों ने गिट्टी भरी ट्रक में आग लगा दी। ट्रक ड्राइवर सुबास ने बताया कि मिर्जापुर से गिट्टी ले कर शिवान जा रहे था। जमानियां रेलवे फाटक के पास एक बाइक सवार की बाईक में धक्का लग गया। जिसके बाद उपस्थित लोगों ने गली गलौज शुरू कर दी और फोन करके अन्य लोगों को बुला लिया। हमारे ट्रक में आग लगा दी। जिसके बाद देखते देखते ट्रक जल गया। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुंची और आग को बुझाया। घटना की सूचना पर तत्काल कोतवाली प्रभारी अशेष नाथ सिंह व पुलिस चौकी इंचार्ज अशोक सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ट्रक में आग लगाने वालों की पहचान की जा रही है।
