गाजीपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले गिरोह का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने अंतरराज्यीय नकल गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और फर्जी दस्तावेजों के जरिए परीक्षार्थियों को पास कराते थे।
पुलिस ने राय कॉलोनी के एक किराए के मकान पर छापा मारकर सर्वजीत सिंह, श्रवण यादव, पंकज कुमार राय और श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया। इनके पास से फर्जी दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, वॉकी-टॉकी और मेटल डिटेक्टर जैसे उपकरण बरामद हुए हैं। ये गिरोह परीक्षा के दौरान वॉकी-टॉकी और मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल कर उम्मीदवारों को पास कराने का काम करता था।
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे उम्मीदवारों से आधार कार्ड, ब्लैंक चेक और काले स्टांप पेपर लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे। इसके बाद, परीक्षा के दौरान वॉकी-टॉकी के जरिए अपने साथियों से संपर्क करते थे। परीक्षा में पास कराने के बाद उनसे 10 लाख रुपये तक वसूले जाते थे।
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह कई राज्यों में सक्रिय था और लंबे समय से यह गोरखधंधा चला रहा था। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है और अभ्यर्थियों व अभिभावकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।