मोहम्मदाबाद, गाजीपुर। नगर पालिका परिषद मोहम्मदाबाद के सफाई विभाग में तैनात कर्मचारियों ने मंगलवार शाम वार्ड नंबर 12 के सभासद प्रतिनिधि अखिलेश गुप्ता पर मारपीट का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। घटना के अनुसार, सफाई कर्मचारी विनोद रावत,शैलेंद्र रावत और केदार रावत ड्यूटी पर अलाव के लिए लकड़ी गिरा रहे थे, तभी सभासद प्रतिनिधि से विवाद हो गया, जो बाद में मारपीट में बदल गया।
इस घटना से नाराज सफाई कर्मचारियों ने बुधवार को पूरे नगर में झाड़ू और हावड़ा लेकर प्रदर्शन किया और कोतवाली मोहम्मदाबाद परिसर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने सभासद प्रतिनिधि के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।

सफाई कर्मचारियों ने कहा कि उनकी ड्यूटी के दौरान इस तरह के दुर्व्यवहार और हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
शहनवाज अहमद की रिपोर्ट