गाजीपुर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत करंडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस टीम ने चोचकपुर तिराहे के पास से एक पिकअप वाहन (नंबर UP67AT8718) में क्रूरता पूर्वक लदे 11 गोवंश (02 गाय, 02 सांड और 07 बछड़े) बरामद किए, जिन्हें वध के लिए ले जाया जा रहा था।
घटना मंगलवार रात की है, जब उपनिरीक्षक बृजेश्वर यादव अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त और संदिग्ध वाहन चेकिंग में लगे हुए थे। इसी दौरान चोचकपुर तिराहे पर एक पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया गया। वाहन चालक पुलिस को देखते ही खेत में कूदकर भागने में सफल रहा।
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 11 गोवंश क्रूरता पूर्वक लदे हुए मिले। बरामद गोवंश को पुलिस ने गोआश्रय स्थल में भेज दिया है। इस मामले में मु.अ.सं. 06/2025 के तहत धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक बृजेश्वर यादव और उनकी पुलिस टीम शामिल रही। पुलिस ने बताया कि फरार चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
प्रदीप कुमार पाण्डेय