मोहम्मदाबाद।भारत के संविधान को निर्मित हुए 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने भारत गौरव अभियान के तहत संविधान के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। इसी क्रम में नगर मोहम्मदाबाद में आगामी कार्यक्रमों की योजना और क्रियान्वयन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में नगर अध्यक्ष के पूर्व प्रत्याशी दीपू गुप्ता, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, कोषाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता और मोहम्मदाबाद नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राम ने हिस्सा लिया। साथ ही, बैठक में भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता और सभासद अमित कुमार चौरसिया सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
बैठक में पार्टी नेताओं ने संविधान के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने और इसके मूल्यों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने पर जोर दिया। आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर चर्चा करते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर नगर के विकास, जनता के सहयोग, और भारतीय संविधान की महत्ता पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अभियान को लेकर अपनी भूमिका तय की।
कार्यक्रम के अंत में पार्टी नेताओं ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं और नागरिकों से अपील की कि वे संविधान के मूल्यों को समझें और अपने जीवन में अपनाएं।
शहनवाज अहमद