गाजीपुर के कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीन पुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर बुधवार की रात स्कूटी से घर जा रहे गैस एजेंसी संचालक को तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दिया। इससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गये।
ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने गैस एजेंसी संचालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, कार चालक की स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गांव निवासी केशव यादव के बड़े पुत्र राम निवास यादव (36) वर्ष की सोनबरसा गांव में गैस एजेंसी है। बुधवार की रात गैस एजेंसी बंद कर स्कूटी से अकेले घर जा रहा था। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया।

रामनिवास यादव के सिर सहित पूरे शरीर में गंभीर चोट आ गई। दूसरी तरफ कार डिवाइडर के पत्थर से टकराने से कार चालक अरविंद राम (35) निवासी बठना भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
यहां पर रामनिवास यादव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिए। जबकि अरविंद राम को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार चालक भी गंभीर रूप से घायल है।
शहनवाज अहमद