मोहम्मदाबाद, गाजीपुर: ठिठुरती ठंड और कोहरे के बीच आखिरकार मौसम ने करवट ली और आज सुबह से ही खिलखिलाती धूप ने पूरे इलाके को सुकून का अहसास कराया। आसमान पूरी तरह साफ था और धूप की चमक ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी।
धूप के आते ही मोहल्लों और बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई। लोग घरों से बाहर निकलकर गर्मी का मजा लेते दिखे। छतों पर कपड़े सुखाते और धूप सेंकते लोगों की तस्वीरें मानो ठंड पर उनकी जीत का ऐलान कर रही थीं।
ठंड ने बनाया था हाल बेहाल
बीते दिनों घने कोहरे और हड्डियां कंपा देने वाली ठंड ने मोहम्मदाबाद में जनजीवन को ठप कर दिया था। बाजार सूने पड़े थे, और लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर थे। लेकिन अब इस बदले मौसम ने एक नई ऊर्जा भर दी ।
आज मोहम्मदाबाद के लोग इस मौसम को त्यौहार की तरह मनायें हैं। धूप ने न केवल ठंड से राहत दी है, बल्कि उम्मीदों का नया सूरज भी उगाया है।
शहनवाज अहमद