Technology

मुहम्मदाबाद में अधीक्षण अभियंता ने की पत्रकार वार्ता, उपभोक्ताओं से समाधान योजना में जुड़ने की अपील

Spread the awareness...

मुहम्मदाबाद- गाजीपुर जनपद के अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने मुहम्मदाबाद उपखंड कार्यालय पर एक पत्रकार वार्ता आयोजित की, जिसमें उन्होंने जिले में विद्युत विभाग की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि पूरे जनपद में अब तक 3,62,119 उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। हालांकि, उपभोक्ताओं पर 591 करोड़ रुपये का बकाया है।

बकायेदार उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के द्वितीय चरण की शुरुआत की गई है। इस योजना में बकायेदार अपने पुराने बिलों का भुगतान छूट के साथ कर सकते हैं। अब तक द्वितीय चरण के अंतर्गत 37,294 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें सेकेंड डिवीजन से 6,231, जमानिया से 7,830 और सैदपुर से 11,220 उपभोक्ता शामिल हैं। इस योजना के तहत अब तक 34 करोड़ 17 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है। अधीक्षण अभियंता ने उपभोक्ताओं से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।

वार्ता के दौरान स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं में बनी भ्रांतियों पर भी चर्चा की गई। अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने कहा कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए अत्यधिक लाभकारी हैं। इससे न केवल बिजली खपत की सटीकता सुनिश्चित हो रही है, बल्कि उपभोक्ताओं को उनके उपयोग के अनुसार ही बिल मिल रहा है। उन्होंने स्मार्ट मीटर को पारदर्शिता और उपभोक्ताओं की सुविधा का प्रतीक बताया।

इसके साथ ही अवर अभियंता अमित कुमार राय ने जानकारी दी कि इस महीने में बिजली चोरी और अनियमितताओं के मामलों में 260 उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि विभाग बिजली चोरी को लेकर सख्त है और इसे रोकने के लिए लगातार अभियान चला रहा है।

इस पत्रकार वार्ता में कार्यपालक अभियंता (XEN) आशीष कुमार, अवर अभियंता (JE) विनोद यादव और विद्युत विभाग के अन्य कर्मचारी व अधिकारी भी उपस्थित थे। संवाद के अंत में अधीक्षण अभियंता ने उपभोक्ताओं से विभाग के साथ सहयोग करने और समय पर अपने बकाए का भुगतान करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!