मुहम्मदाबाद- गाजीपुर गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत यूसुफपुर बाजार में मकर संक्रांति के पर्व को लेकर रौनक बढ़ गई है। बाजारों में चूड़ा, तिलवा, तिलकुट, ढूंढा और गुड़ जैसी सामग्रियों की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। घर-घर में पर्व की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बहू-बेटियों को खिचड़ी भेजने की परंपरा निभाने के लिए साड़ी सेट, श्रृंगार का सामान, चूड़ा और मिठाइयों की खरीदारी की जा रही है।
यूसुफपुर बाजार में मिठाई की दुकानों पर तिलवा और तिलकुट की आकर्षक सजावट ग्राहकों को अपनी ओर खींच रही है। गुड़ और ढूंढा के स्टॉल्स पर भी काफी भीड़ देखी जा रही है। दुकानदारों का कहना है कि मकर संक्रांति के समय हर साल बिक्री में तेजी आती है ।
मकर संक्रांति का पर्व सामाजिक और सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक है। खिचड़ी के रूप में साड़ी, श्रृंगार का सामान और मिठाई से सजी थालियां रिश्तों में मिठास घोलने का माध्यम बनती हैं। यह परंपरा न केवल बहू-बेटियों के सम्मान को दर्शाती है, बल्कि आपसी रिश्तों को भी मजबूत करती है।
दुकानदारों के अनुसार, इस पर्व पर तिल और गुड़ से बनी वस्तुओं की सबसे अधिक मांग रहती है। ग्राहकों के लिए सस्ती और महंगी दोनों प्रकार की वस्तुएं उपलब्ध हैं। बाजार की रौनक और लोगों का उत्साह यह दर्शाता है कि मकर संक्रांति का यह पवित्र पर्व उनके जीवन में विशेष महत्व रखता है।