मुहम्मदाबाद- गाजीपुर। मकर संक्रांति के पवित्र अवसर पर जिले के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गंगा तटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सर्द हवाओं और घने बादलों के बावजूद आस्था का ज्वार थमने का नाम नहीं ले रहा था। गौसपुर, बच्छलपुर, सेमरा और शेरपुर गांवों के गंगा तटों पर सुबह से ही स्नान के लिए लोगों का आना-जाना जारी रहा।
श्रद्धालुओं ने कड़ाके की ठंड और धूप न होने के बावजूद गंगा में डुबकी लगाई और परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना कर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। इस पावन दिन पर लोगों ने गंगा स्नान करके अपने पापों से मुक्ति पाने और जीवन को पवित्र बनाने का संकल्प लिया।
गंगा तटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। पुलिस प्रशासन और स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों ने भीड़ को नियंत्रित करने और सुविधाएं उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाई।
श्रद्धालुओं ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व हमें धर्म और आस्था के साथ-साथ जीवन को सकारात्मक दिशा देने की प्रेरणा देता है। इस पावन अवसर पर गंगा तटों पर हर उम्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे, जिनकी आस्था और उत्साह देखते ही बन रही थी।