Other

आजाद वेलफेयर सोसाइटी ने मकर संक्रांति पर बांटा खिचड़ी प्रसाद और जलाया अलाव

Spread the awareness...

मुहम्मदाबाद- गाजीपुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आजाद वेलफेयर सोसाइटी ने गौसपुर गांव के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं और आम जनमानस के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान ठंड से बचने के लिए घाटों पर अलाव की व्यवस्था की गई और श्रद्धालुओं को खिचड़ी प्रसाद वितरित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह से ही हो गई थी, जिसमें संस्था के अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप, सत्येंद्र बहादुर, गोपाल जी, श्याम सुंदराचार्य, अनुराग और आकाश ने मुख्य भूमिका निभाई। पूरे दिन घाटों पर भक्तों की भारी भीड़ रही।

श्रद्धालुओं ने सोसाइटी के इस प्रयास की सराहना की और इसे समाजसेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण बताया। अलाव और प्रसाद की व्यवस्था से न केवल ठंड से राहत मिली बल्कि एकता और सौहार्द का संदेश भी दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!