गाजीपुर मुहम्मदाबाद दीवानी न्यायालय परिसर में 15 जनवरी 2025 को सिविल बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही धूमधाम और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना गीत और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि और अन्य विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

इस खास मौके पर गाजीपुर के जनपद न्यायाधीश माननीय धर्मेंद्र कुमार पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय शक्ति सिंह (प्रथम अपर जिला जज, गाजीपुर), माननीय स्वप्न आनंद (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, गाजीपुर), और माननीय हरेन्द्र सिंह (सिविल जज, जूनियर डिवीजन, मुहम्मदाबाद) ने शिरकत की।
समारोह की अध्यक्षता श्री प्रभुनाथ राम ने की और कार्यक्रम का संचालन श्री सत्येंद्र नाथ ने कुशलतापूर्वक किया। इस मौके पर मुहम्मदाबाद के उपजिलाधिकारी श्री मनोज कुमार पाठक, क्षेत्राधिकारी श्री शेखर सिंह सेंगर, और थाना प्रभारी श्री शैलेश कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान वक्ताओं ने न्यायपालिका और अधिवक्ताओं के बीच बेहतर तालमेल और सहयोग की जरूरत पर जोर दिया।
इस आयोजन ने न्यायिक और सामाजिक दृष्टिकोण से नई ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम में सभी ने आयोजन समिति की मेहनत और प्रबंधन की प्रशंसा की।